---Advertisement---

Bank Account Transfer Application Format in Hindi (Step-by-Step Guide)

Published On:

---Advertisement---

Introduction – परिचय

आज के समय में वैसे तो बैंक के सारे काम ऑनलाइन होने लगे है लेकिन फिर भी कुछ कामों के लिए हमें बैंक जाना ही पड़ता है, जैसे की cash deposit, KYC etc. या फिर कुछ लोग जो इतना tech savvy नहीं होते है उनको भी किसी भी तरह की बैंकिंग कामों के लिए बैंक जाना जरुरी हो जाता है। ऐसे में अगर आपका bank branch आपके घर से बहुत दूर है या फिर आप किसी कारन से अपना घर बदल रहे है तो ऐसे में जरुरी हो जाता है की हम अपना bank branch बदल लें ताकि बैंक से जुड़ी काम करने के लिए हमें अपना personal काम hamper ना करना पड़े।

तो अगर आप भी ऐसी किसी स्थिति में फसें है और अपने bank branch को transfer करने के लिए application लिखना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे:-

  • Bank account transfer application लिखने का सही तरीका
  • Application का format और जरुरी जानकारी
  • Application लिखते समय ध्यान देने वाली बातें
  • एक Ready-made application का उदाहरण

Bank Account Transfer Application लिखने का सही तरीका

एक अच्छा application लिखने के लिए आपको साफ़ और उचित भाषा का उपयोग करना चाहिए। आपके application में कुछ जानकारी ऐसी होनी चाहिए:-

  • अपने खाते की जानकारी :- Application में आपको अपना account number, account holder का नाम और वर्तमान शाखा का नाम लिखना होगा।
  • Account transfer का कारण :- स्पष्ट रूप से बताये की आप खाता transfer क्यों करना चाहते है? जैसे आपके घर से आपका bank branch काफी दूर है या फिर किसी कारण से आप अपना घर बदल रहे है, आदि।
  • New Branch name & address :- आप जिस नये branch में अपना खाता transfer करवाना चाहते है, उस branch का नाम, branch code और पता, application में mention करें।
  • Signature & Date

ऊपर बताई गयी सारी बातों का ध्यान रखते हुए आपको application लिखनी होगी।

Application का format और जरुरी जानकारी

विषय: बैंक खाता दूसरे शाखा में स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम _ (आपका नाम) हैं और मैं आपकी बैंक शाखा (अभी जिस शाखा में आपका खाता है उसका पता) का एक खाताधारक हूं । मेरा बचत खाता संख्या  _ (आपका खाता संख्या) है। (बैंक खाता स्थानांतरण का कारण) । जिस कारण से मैं अपने बैंक खाता को इस शाखा से __ (new branch name & code) में स्थानांतरण करवाना चाहता हूँ।

अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि जल्द से जल्द मेरे खाते को स्थानांतरण करवाने की कृपा करें । इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा/रहूंगी ।

एक Ready-made application का उदाहरण

विषय: बैंक खाता दूसरे शाखा में स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम संदीप साव हैं और मैं आपकी बैंक शाखा गारुलिया का एक खाताधारक हूँ । मेरा बचत खाता संख्या 32157910764 है । मुझे अपने काम के सिलसिले में अपना शहर बदलना पर रहा है, जिसके कारण मुझे अपना खाता नये शाखा में बदलवाना पर रहा है। ताकि मैं अपने बैंकिंग कामो को सुचारु रूप से कर पाऊं। जिस कारण से मैं अपने बैंक खाता को इस शाखा से उल्हासनगर, जिसका शाखा कोड SBIN0001202 है, वहाँ स्थानांतरण करवाना चाहता हूँ।

अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि जल्द से जल्द मेरे खाते को स्थानांतरण करवाने की कृपा करें । इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा/रहूंगी ।

धन्यवाद,
खाताधारक का नाम: Sandeep Shaw
बैंक खाता नंबर: 32157910764
मोबाइल नंबर: 7003947809
पता: Barrackpore, SN Banerjee Road
दिनांक: 17/05/2025
हस्ताक्षर: __

जितने भी सब्द लाल रंग से लिखा गया है, वो dummy data है। Application लिखते वक़्त आप इसे अपने real data से बदल दे।

Application का format और जरुरी जानकारी (in English)

Subject: Application for Bank Account Transfer

Respected Sir/Madam,
With due respect, I would like to inform you that my name is _ (your name), and I am an account holder in your branch, and my account number is (your account number). (Reason for transfer account). Therefore, I kindly request you to transfer my bank account to __ (new branch name & code), so that I can easily avail banking services.

I would be highly grateful if you could process this transfer at the earliest.
Thank you!

Ready-made application Example

Subject: Application for Bank Account Transfer

Respected Sir/Madam,
With due respect, I would like to inform you that my name is Sandeep Shaw, and I am an account holder in your branch, and my account number is 32157910764. Recently, I have been transferred to a location approximately 100 kilometers away, which has made it difficult for me to carry out banking transactions. Therefore, I kindly request you to transfer my bank account to Ulhasnagar branch, ifsc code SBIN0001202, so that I can easily avail banking services.

I would be highly grateful if you could process this transfer at the earliest.
Thank you!

Application लिखते समय ध्यान देने वाली बातें

  1. सबसे पहले एक सादे कागज या बैंक के आधिकारिक फॉर्म पर आवेदन लिखें।
  2. Application में अपनी जानकारी (नाम, खाता संख्या, वर्तमान शाखा और नयी शाखा का नाम) स्पष्ट रूप से लिखे।
  3. आपके बैंक में जो signature है, वही signature application पर करें।
  4. Application को अपनी वर्तमान शाखा में जमा करें या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
  5. बैंक की तरफ से आपको SMS या Email के माध्यम से खाता ट्रांसफर की पुष्टि कर दी जाएगी।

Conclution

आशा करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह पता चल गया होगा की Bank account transfer application कैसे लिखना है। इसके अलावा, लगभग सभी बैंक में account transfer करवाने के लिए form available होते है, तो आप उस form को भर कर भी अपना bank account transfer करवा सकते है।

Rate this post
Sandeep

Hello Friends, मेरा नाम Sandeep है, और मैं इस Blog का Writer और Founder हूँ। यहाँ मैं आपके लिए Financial Planning, Investment Tips, Personal Finance और Make Money Online जैसे topics पर practical information शेयर करता हूँ। मेरा लक्ष्य है आपको ऐसे valuable insights देना जो आपके financial goals को achive करने में मदद कर सके।

Sharing Is Caring:

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment